top of page

Hindi - Gillu Question Answers | गिल्लू Q&A| Class 9


Gillu Question Answers | गिल्लू Q&A

 

Q1. सोनजुही में लगी पीली कली को देख लेखिका के मन में कौन से विचार उमड़ने लगे?

A1. गिल्लू को सोनजुही की लता सबसे अधिक प्रिय थी | (Sonjuhi's tree was most dear to Gillu.)


जब उसकी मृत्यु हो गई तब उसको उसी लता के नीचे समाधि दे दी गई |

(When he died, he was buried under the same creeper.)


जब सोनजुही की लता पर पीली कली खिली (When yellow bud bloomed on Sonjuhi's tree)


तो लेखिका के मन में यह विचार उमड़ने लगा कि (then it came to the writer’s mind that)


गिल्लू कली के रूप में प्रकट हो रहा है | (Gillu is appearing to her in the form of a bud.)



Q2. गिल्लू पाठ के आधार पर कौए को एक साथ समादरित और अनादरित प्राणी क्यों कहा गया है?

A2. इस पाठ के आधार पर कौए को एक साथ समादरित और अनादरित प्राणी कहा गया है |

(On the basis of this text, the crow has been called a respected and disrespected creature at the same time.)


कौए को समादरित प्राणी इसलिए कहा गया है क्योंकि पितृपक्ष में उसकी पूजा की जाती है|

(The crow is said to be a respected creature because it is worshiped in Pitru Paksha.)


ऐसा विश्वास है कि कौए को खिलाने से हमारे पूर्वजों को मुक्ति मिल जाती है|

(It is believed that feeding a crow brings salvation to our ancestors.)


जब कौए बोलते हैं तो हमें अपने किसी प्रियजन के आने की सूचना मिलती है|

(When crows crow at our door or window, we get information about the arrival of a guest.)


कौए को अनादरित इसलिए कहा गया है क्योंकि उसकी कटु आवाज कोई पसंद नहीं करता |

(The crow is said to be disrespected because no one likes its bad voice.)



Q3. गिलहरी के घायल बच्चे का उपचार किस प्रकार किया?

A3. महादेवी वर्मा ने गिलहरी के घायल बच्चे का उपचार बड़े ध्यान से और ममतापूर्वक किया|

(Mahadevi Verma treated the injured squirrel with great care &affection.)


पहले उसे कमरे में लाया गया| (First he was brought into the room.)


उसका खून पहुंचकर घावों पर पेंसिलिंन का मरहम लगाया गया | (Penicillin ointment was applied to the wounds after cleaning its wounds.)


उसे रुई की बत्ती से दूध पिलानी की कोशिश की गई | (She tried to feed milk with a cotton wick.)


परंतु दूध की बूंदे मुंह के बाहर ही ढुलक गई |(But the drops of milk spilled outside the mouth.)


कुछ समय बाद मुंह में पानी टपकाया गया | (After some time water was dripped in his mouth.)


इस प्रकार उसका उपचार किया गया | (This is how he was treated.)

Comentarios


bottom of page