Hindi - Grammar | Vyakaran | व्याकरण | Class 9
Hindi - Grammar (Shabd - Padh - Anuswar - Anunasik - Upswarg - Pratyai)
व्याकरण - Grammar
शब्द - Word
पद – Phrase/Post/Paragraph
अनुस्वार – Bindu words
अनुनासिक - Chandrabindu words
उपसर्ग - (Prefix)
प्रत्यय - (Suffix)
शब्द
वर्णों से बनी हुई स्वतंत्र व सार्थक इकाई को शब्द कहते हैं|
(An independent and meaningful unit made up of letters (वर्णों) is called a word.)
Eg- एक , वह , पुस्तक , हहंदी
पद
वाक्य में प्रयुक्त शब्द के व्यावहारिक रूप को पद कहते हैं ।
(The practical form of the word used in a sentence is called a verse.)
व्याकरणिक नियमों के अनुसार वाक्य में प्रयुक्त शब्द के रूप को पद कहते हैं ।
(According to grammatical rules, the form of the word used in a sentence is called a verse.)
Eg:
सीता गाती है।
ईश्वर रक्षा करे।
वर्ण – विच्छेद (Fragment or break apart Vowels & Consonants)
शब्द में स्वर (vowels) व व्यंजन (Consonant) को अलग-अलग लिखने की रीति को वर्ण विच्छेद कहते हैं ।
Comments