top of page

Hindi - Tum Kab Jaoge Athithi Q&A | तुम कब जाओगे अतिथि | Class 9


Tum Kab Jaoge Athithi Q&A | तुम कब जाओगे अतिथि

 

Q1. अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है?

A1. अतिथि चार दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है |

(The guest has been staying at the writer's house for four days.)


Q2. कैलेंडर की तारीखें किस तरह फड़फड़ा रही है ?

A2. कैलेंडर की तारीख के अपनी सीमा में नम्रता से फड़फड़ा रही है |

(The calendar was fluttering meekly within its range of dates.)


Q3. पति-पत्नी ने मेहमान का स्वागत कैसे किया ?

A3. पति-पत्नी ने मेहमान का स्वागत प्रसन्नतापूर्वक किया |

पति ने स्नेहा-भीगी मुस्कुराहट से उसे गले लगाया तथा पत्नी ने सादर नमस्ते की |

(The husband and wife welcomed the guest happily. The husband hugged him with a sweet smile and the wife greeted him with respect.)


Q4. दोपहर के भोजन को कौन सी गरिमा प्रदान की गई ?

A4. दोपहर के भोजन को लंच की गरिमा प्रदान की गई |

(Afternoon food was provided with the dignity of lunch.)


Q5. तीसरे दिन सुबह अतिथि ने क्या कहा ?

A5. अतिथि ने तीसरे दिन कहा कि वह अपने कपड़े धोबी को देना चाहता है |

(The guest said on the third day that he wants to give his clothes to the washer man.)

Comments


 Subscribe to our newsletter :

Thanks for subscribing!

© 2022 Enlight-CBSE

bottom of page